बहडाला में ‘साडिया चढ़ाइयां सतगुरु’

ऊना — जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर स्थित बहडाला गांव में डा. भीमराव अंबेडकर भवन में बहुजन समाज पार्टी द्वारा धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश बसपा प्रभारी अवतार सिंह करीमपुरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा प्रदेशाध्यक्ष विजय नायर ने की। धार्मिक कार्यक्रम में पंजाब से आए कलाकारों बलविंद्र बिट्टू एंड पार्टी होशियारपुर ने गुरु रविदास की महिमा का गुणगान किया तथा श्रद्धालुओं को निहाल किया। गायक बलविंद्र बिट्टू ने एक से बढ़कर एक गानों की पेशकश की, जिसमें साडिया चढ़ाइयां सतगुरु तेरे करके, एकता बिगल बजाई जाओ रविदास, रविदास की महिमा के गाने गाकर प्रस्तुतियां पेश कर गुरु की महिमा का बखान किया। मुख्यातिथि सांसद अवतार सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को गुरु के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी श्री गुरु रविदास जी के विचारों का अनुसरण करते हुए बराबरी आधारित समाजिक व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत है, जो कि ऊंच-नीच से दूर हो। उन्होंने कहा कि पार्टी देश में हजारों सालों से उपेक्षित दलित, पिछड़ों व निर्धन लोगों को इस देश की सत्ता पर काबिज कराना चाहती है, ताकि यह समाज अपना उत्थान स्वयं कर सके। उन्होंने कहा कि देश में अलग-अलग प्रदेशों की सरकारें अनूसूचित जातियों व जनजातियों के लिए वार्षिक बजट में रखा गया पैसा खर्च करने के प्रति भी गंभीर नहीं है तथा इस वर्ग के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं, जिसका बसपा मुंहतोड़ जवाब देगी।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews