कालेज छिनने से कोटला बेहड़ में उबाल

डाडासीबा — जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटला बेहड़ (जसवां) में खोले गए सरकारी डिग्री कालेज की अधिसूचना रद्द होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीजेपी की दिल्ली बैठक से लौटने के बाद इस क्षेत्र के विधायक विक्रम ठाकुर ने शनिवार को कुठेड़ा मंदिर में पार्टी वर्करों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाते हुए उन्होंनेे कहा किभाजपा ने इस इलाके में कालेज खुलवाकर लोगों की दशकों पुरानी मांग को पूरा किया था, जबकि कांगे्रस ने अधिसूचना रद्द कर छात्र विरोधी निर्णय लिया है, जिसे भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। विधायक विक्रम ठाकुर ने कहा कि कोटला बेहड़ से दूसरे कालेज की दूरी 50 किलोमीटर के करीब है और सरकार के सर्वे में भी यहां कालेज खुलने की मांग को सही पाया गया है। विक्रम ठाकुर ने इस मामले को बच्चों के हितों के साथ जुड़ा हुआ बताते हुए कहा कि 11 मार्च को जसवां क्षेत्र के लोग अपने-अपने प्रतिनिधियों के साथ जुलूस के रूप में एकत्रित होकर देहरा में एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे और इस मामले को बजट सत्र में विधानसभा के अंदर भी उठाया जाएगा। विक्रम ने कहा कि दुर्गम क्षेत्र की जायज मांग को लेकर वे तथ्यों सहित मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलेंगे और जरूरत पड़ने पर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। विधायक ने कांगे्रस सरकार को छात्र विरोधी बताते हुए कहा कि कोटला बेहड़ में कालेज की कक्षाएं आरंभ कर दी गई थीं। कांग्रेस ने बदले की भावना से कार्य किया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%9b%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%a1/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews