धर्मशाला कालेज का होगा सौंदर्यीकरण : सुधीर शर्मा

धर्मशाला कालेज का होगा सौंदर्यीकरण : सुधीर शर्मा भास्कर न्यूज. धर्मशाला। धर्मशाला कालेज के सौंदर्यीकरण के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। कालेज की प्राचीन गरिमा को बनाए रख्ने के साथ-साथ इसका बेहतरीन सौंदर्यीकरण किया जाएगा तथा लाईब्रेरी के सुदृढ़ीकरण के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया जाएगा। यह उदगार शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने शनिवार को धर्मशाला कालेज के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए। धर्मशाला डिग्री कालेज हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है। गौरव का विषय हैं कि विश्वविख्यात फिल्म अभिनेता स्वर्गीय देवानंद भी इस कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं। धर्मशाला के समीप खनियारा मोहली स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र के भवन की आवश्यक मरम्मत करवाकर इसमें शीघ्र कक्षाएं आरंभ की जाएंगी। इसके लिए धन का प्रावधान कर दिया गया है। प्रदेश सरकार अपने कुल बजट का 19 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर व्यय कर रही है। शिक्षण संस्थानों में गुणात्मक शिक्षा एवं आधारभूत ढंाचे के...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62685-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews