Saturday, June 1, 2024

रिटर्निंग अधिकारी ने परिवार संग किया मत का प्रयोग ।

क्रमांक 02/06                                           शिमला 01 जून, 2024

रिटर्निंग अधिकारी ने परिवार संग किया मत का प्रयोग

मतदान के दिन व्यवस्थाओं का लिया जायजा। 

शिमला, 01 जून -
रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत मतदान केंद्र 131- राजकीय प्राथमिक पाठशाला आनंदपुर में पत्नी रीना कश्यप एवं पुत्री आयुषी कश्यप के साथ अपने मत का प्रयोग किया। 
इसके उपरांत, रिटर्निंग अधिकारी ने मतदान के दिन टुटू, बालूगंज एवं चौड़ा मैदान मतदान केंद्रों का निरक्षण किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को मतदान के दिन मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के आवश्यक निर्देश दिए। 
इसके पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी ने शोघी बैरियर का भी निरीक्षण किया तथा बैरियर पर तैनात चुनाव से संबंधित टीमों को मुस्तैदी के साथ कार्य करने के आदेश दिए। 

-0-

No comments:

Post a Comment