खेत में काम कर रही महिला पर भालू ने किया हमला, हाथ में आई चोटें

कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते सेउबाग क्षेत्र के चचोगा में एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में महिला के हाथ में चोटें आई हैं। महिला को उपचार के लिए परिजनों ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। महिला की हालत अब ठीक बताई जा रही है। लेकिन भालू के हमले के बाद लोगों में दशहत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार 17 अक्तूबर की शाम करीब 6:00 बजे महिला सुभद्रा देवी (46) पत्नी चेत राम निवासी गांव चचोगा, डाकघर सेउबाग, तहसील व जिला कुल्लू अपने खेत में काम रही थी। इस बीच भालू ने उस पर हमला कर दिया।


स्थानीय लोगों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने की गुहार लगाई है। नग्गर खंड पंचायत समिति अध्यक्ष खेख राम ठाकुर ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को लोगों की समस्या से अवगत करवाया जाएगा। 

Post a Comment

Latest
Total Pageviews