कुमारसैन में स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक
निजी संवाददाता-कुमारसैन-वैसे तो प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा नौवीं से लेकर जमा दो कक्षा तक एसओपी की पालना के साथ बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं, लेकिन अभिभावक कोरोना डर से अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हंै। उपमंडल कुमारसैन के तहत पड़ने वाले स्कूलों में 25 से 30 प्रतिशत बच्चों ही स्कूल पंहुच रहे हंै। हालांकि स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूलों में बच्चों की थर्मल स्कैनिंग, स्कूल परिसर और क्लास रूम सहित सभी जगहों पर हर रोज सेनेटाइज और सामाजिक दूरी सहित अन्य सभी जरूरी बातों का ध्यान रखा जा रहा है। उसके बावजूद भी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अपनी सहमति देने से कतरा रहे है। जेबीएल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारसैन की प्रधानाचार्य सुरभि बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी की पूरी पालना की जा रही है।
स्कूलों में चारों कक्षाओं में बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण दो कक्षाओं के छात्रों को एक दिन तथा अगली दो कक्षाओं के छात्रों को दूसरे दिन बुलाया जा रहा हैं। स्कूल में बच्चों की थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग सहित स्कूल को हर रोज सेनेटाइज का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में 25 से 30 प्रतिशत छात्र ही पहुंच रहे हंै। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि सहमति प्रदान कर बच्चों को स्कूल भेजे, ताकि उनकी पढ़ाई सुचारू हो सकें। बताते चलें कि नवंबर माह में उपमंडल कुमारसैन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हंै। इस कारण से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हंै।
The post स्कूल खुले, मगर डर अभी भी कायम appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment