शिमला-पहाड़ों की रानी ने 2020 का स्वागत गर्मजोशी से किया, जिसमें होटल होलीडे होम के साथ एचपीटीडीसी के सभी होटल जैम पैक थे। देर शाम तक होटल होलीडे होम में पर्यटकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खासतौर पर टूरिस्टस के लिए हिमाचली व्यंजन परोसे गए। इसमें सिड्डू, माणी, मदरा के साथ ही कांटीनेटल और चाइनीज़ फू ड एचपीटीडीसी के अन्य होटलों में भी पर्यटकों का काफी रश था, जिसमें डीजीएम, होलीडे होम एचपीटीडीसी नंद लाल शर्मा का कहना है कि होलीडे होम में पर्यटकों ने खाने का खूब आंदन उठाया है, जिसमें नृत्य के विभिन्न प्रकारों का आयोजन भी पर्यटकों के लिए किया गया। इसमें बेलून डांस, स्टेच्यू डांस ने पर्यटकों का खूब मन मोहा। पर्यटकों का यह कहना था कि होटल होलीडे होम में खाना बेहद ही स्वादिष्ट होता है, जिसमें हिमाचली व्यंजनों की खूब तारीफ क ी गई। एचपीटीडीसी क ी एमडी कुमुद सिंह का कहना है कि शिमला इस बार भी पर्यटकों का बेस्ट टूरिस्ट सेंटर देखा गया। वहीं, कालका-शिमला रेलमार्ग पर चलने वाली छुक-छुक में भी सफर का मजा काफी पर्यटकों ने उठाया, जिसमें क ालका से शिमला जो भी ट्रेनस आईं हैं वह पर्यटकों से पैक होकर शिमला आ रही हैं। कोलकाता से शिमला घूमने आए मनीष का कहना है कि नववर्ष मनाने के लिए वह हर बार शिमला ही घूमने आते हैं। वह हर बार कालका-शिमला रेलमार्ग के माध्यम से ही राजधानी में नव वर्ष मनाने आते हैं।
रिज हुआ पर्यटकों से गुलजार
मौसम साफ होने की वज़ह से सुबह से ही रिज पर काफी चहल-पहल थी, जिसमें पर्यटकों का जमावड़ा तिरंगे झंडे के पास देखा जा सकता था। मॉल ही नहीं रिज पर स्थानीय लोग भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर रिज पर मौज मस्ती करते देखे जा सकते थे। राज़धानी के ग्रामीण क्षेत्र से भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर स्थानीय लोग रिज पर पहुंचे।
एक घंटे के लिए बदं हो गई लिफ्ट
सुबह साढ़े दस बजे के करीब लिफ्ट एकाएक बंद पड़ गई। एचपीजीटीडी की इस लिफ्ट में ऑयलिंग की जा रही थी, लेकिन इस बीच लगभग एक घंटा लिफ्ट बंद रहने से पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रेस्तरां भी फु ल
नववर्ष के आगमन को लेकर पर्यटकों से फु ल हुए शिमला में रेसतरां में भी काफी रश देखा जा रहा था, जिसमें खासतौर पर लोअर बाजार से लेकर राम बाजार तक के ढाबे और रेसतरां में भी काफी रश था। इसमें खासतौर पर नववर्ष मनाने आए पर्यटकों का खूब जमावड़ा था।
30 मरीज़ घर पर मनाएंगे नववर्ष
आईजीएमसी और रिपन से मंगलवार को 30 मरीज़ों को अवकाश दिया गया। वे काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे। वे मरीज़ घर पर नव वर्ष मना पाएंगे। मरीज़ मेडिसिन, आरथो और कार्डियों में भर्ती थे। इन 30 मरीज़ों में 12 बच्चे भी शामिल थे।
The post हैप्पी न्यू ईयर…. appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment