रामपुर बुशहर-किन्नू पंचायत के बघावट में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में बघावट त्रिकाल ने प्रतियोगिता जीती। जबकि दुसरे नंबर पर भी बघावट की सनराईज टीम रही। इस प्रतियोगिता मे कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर किन्नू पंचायत के युवा प्रधान यशपाल चौहान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। वहीं राजेंद्र खाची व महेंद्र जाई बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। सबसे पहले युवक मंडल के सदस्यों व खिलाडि़यों ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों का जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद युवक मंडल के प्रधान ने मुख्य अतिथि प्रधान यशपाल को टोपी व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। सम्मान समरोह के बाद क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल खेला गया। जिसमें बघावट त्रिकाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। त्रिकाल टीम ने कुल 10 ओवर में 106 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। उक्त टीम की तरफ से स्वदेश डोगरा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 106 रन का पीछा करने उतरी बघावट सनराईज की टीम शुरू में तो अच्छी चली लेकिन बीच में खिलाड़ी स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। रन का दबाव होने के कारण खिलाड़ी जल्द आऊट हो गए। सनराईज की पूरी टीम 86 रन पर ऑल आऊट हो गई। फाईनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रधान यशपाल चौहान ने विजेता टीम बघावट त्रिकाल को ट्राफी व नकद राशि से सम्मानित किया। वहीं दुसरे नंबर पर रही टीम को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मैन आफ द सीरिज का खिताब स्वदेश डोगरा को दिया गया। इस मौके पर युवक मंडल, महिला मंडल व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने युवक मंडल बघावट को 11 हजार की राशि दी।
The post स्वदेश डोगरा रहे मैन आफॅ दि सीरिज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment