Thursday, January 2, 2020

विक्रांत ने पांचवी की परीक्षा में 98.50 प्रतिशत अंक लेकर मशोबरा ब्लॉक में प्राप्त किया प्रथम स्थान


शिमला। ​ शिमला जिला के ​ राजकीय प्राथमिक पाठशाला झंडी के छात्र विक्रांत शर्मा ने ​ पांचवी कक्षा की वार्षिक परीक्षा में कुल 400 में से 394 अंक अर्थात 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मशोबरा शिक्षा खण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । स्कूल के अध्यापक मोहन सिंह ​ ने जानकारी देते हुए बताया कि मशोबरा शिक्षा खण्ड में कुल 140 प्रायमरी स्कूल है जिनमें विक्रांत ने प्रथम स्थान प्राप्त ​ करके स्कूल, पंचायत व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है ।
उन्होने बताया कि विक्रांत स्कूल का प्रतिभावान एवं मेहनती छात्र रहा है तथा इस स्कूल में विक्रांत पहली कक्षा ​ से लेकर लगातार प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है । बता दें कि ​ हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पेपर सेट किए जाते हैं और पेपर संबधित स्कूल की बजाए अन्य निर्धारित स्कूल में चैक किए जाते ​ हैं जिसके आधार पर ब्लॉक स्तर पर परिणाम घोषित ​ किया जाता है ।
विक्रांत के पिता वेद प्रकाश शर्मा सतलाई पंचायत के दूरदराज गांव कैल के रहने वाले है और सामान्य कृषक परिवार से संबध रखते हैं । उन्होने बताया कि बेटे की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में प्रसन्नता का महौल है । विक्रांत ने बात करने पर बताया कि उनका लक्ष्य डॉक्टर बनाना है ताकि वह विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सेवा कर सके ।
-0-