आप भी वोटर्ज को करें जागरूक

ठियोग – लोकतन्त्र से अभिप्राय है ‘जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए’ चलाया जाने वाला शासन। अर्थात लोकतान्त्रिक व्यवस्था शासन की गतिविधियों में जनता की मतदाता व किसी अन्य रूप में भागीदारी अत्यंत महत्व रखती है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में अधिक से अधिक जन-भागीदारी लोकतन्त्र की मजबूती को सुनिश्चित करती है। भारत के सन्दर्भ में इसका विशेष महत्व इसलिए भी है, क्योंकि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है। भारत का संविधान, एक जनवरी को निर्धारित अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयू पूर्ण करने वाले प्रत्येक व्यस्क नागरिक को मतदाता के रूप में लोकतन्त्र में भागीदार होने का अधिकार व जिम्मेदारी प्रदान करता है। लोकतांत्रिक देश का नागरिक होने के नाते सभी का यह अधिकार ही नहीं अपितु एक कर्तव्य भी है कि लोकतांत्रिक गतिविधियों के प्रति सजग रहें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि लोकतन्त्र को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सकें। गौरतलब है कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा एवं विधान सभा निर्वाचन में प्रयोग की जानी वाली मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम तय किया है। इस कार्यक्त्रम की सफलता के लिए राजनीतिक दलों के महत्व के दृष्टिगत उप-मण्डलाधिकारी (ना.) कार्यालय  ठियोग में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप-मण्डलाधिकारी (ना.) ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के संदीप ठाकुर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्याम वर्मा, सीपीआई (एम) से कपिल भारद्वाज व बालकृष्ण बाली सहित निर्वाचन कानूनगो प्रदीप शर्मा व निर्वाचन लिपिक देवेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप-मण्डलाधिकारी (ना.) ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने ठियोग विधान सभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण की गतिविधियों से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत करवाते हुए जानकारी दी कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन तय कार्यक्रम अनुसार गत 16 दिसंबर को सभी मतदान केन्द्रों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय ठियोग तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीदार व नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में कर दिया है तथा आम नागरिकों के निरीक्षण के लिए 15 जनवरी, 2020 तक उपलब्ध है।

The post आप भी वोटर्ज को करें जागरूक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment