विधानसभा समितियों में नए विधायक

अनिल शर्मा भी शामिल, नियुक्तियों की अधिसूचना जारी

शिमला –प्रदेश विधानसभा की समितियों में अब नए विधायकों को भी शुमार किया गया है। इन विधायकों को समितियों में रखकर उसकी कार्यप्रणाली सीखने का मौका मिला है, क्योंकि पहली दफा ये लोग विधानसभा पहुंचे हैं, लिहाजा इनको इसकी कार्यप्रणाली के बारे में सीखना होगा। इसके साथ पूर्व मंत्री रहे अनिल शर्मा को भी विधानसभा सचिवालय ने एक समिति में जगह दी है। उन्हें खाली हुए स्थान पर नामजद किया गया है। पच्छाद से विधायक चुनी गईं रीना कश्यप को कल्याण समिति में खाली हुए पद पर जगह मिली है। उनको कल्याण समिति के अधीन काम करना होगा। वहीं धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया को मानव विकास समिति में रखा गया है। उनकी इस समिति में नियुक्ति सुभाष ठाकुर की जगह पर हुई है। पहले वह इस समिति में थे, जिनको इससे हटाकर दूसरी समिति में रखा गया है। वहीं मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, जो कि पूर्व में ऊर्जा मंत्री थे, को आचार संहिता समिति में स्थान मिला है। यहां पर पद रिक्त पड़ा था, जिसमें उन्हें रखा गया है, क्योंकि वह पहले मंत्री हुआ करते थे, तो मंत्रियों को इन समितियों में जगह नहीं दी जाती है, लेकिन अब वह मंत्री नहीं, लिहाजा विधायक के नाते उन्हें आचार संहिता समिति में स्थान दे दिया गया है। इन उपरोक्त कमेटियों की बैठकों में इन विधायकों को शामिल होना होगा और इन समितियों द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों का यह हिस्सा होंगे। शनिवार को विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा ने इन नियुक्तियों को लेकर अधिसूचना जारी की है।

 

The post विधानसभा समितियों में नए विधायक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews