Sunday, November 24, 2019

सांस की दिक्कत ने ली डाक्टर की जान।

चूड़धार जा रहे पीजीआई चंडीगढ़ के डाक्टर सौगात भटनागर की मौत सांस में दिक्कत की वजह से हुई है। हालांकि उन्हें बचाने के लिए नोहराधार से पुलिस के पांच जवान, डॉक्टरों की टीम व भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण रवाना हुए थे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि तीसरी नामक स्थान पर डाक्टर की सांसें फूलने लगी थी, जिसके चलते वह एक ढाबे में रुक गए। इसी बीच रात को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।

The post सांस की दिक्कत ने ली डाक्टर की जान। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

No comments:

Post a Comment