चंबा –सलूणी के भुनाड क्षेत्र में गर्भवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान राणो देवी पत्नी लेखराज निवासी गांव गोला के तौर पर की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार गोला गांव की राणो देवी के पेट में सात माह का गर्भ पल रहा था। 21 नवंबर को राणो देवी के पेट में हल्के दर्द होने की बात कहने पर परिजन उसे उपचार के लिए पीएचसी केंद्र तेलका ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया। मेडिकल कालेज में जांच के दौरान पाया गया कि राणो देवी के पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो चुकी है। चिकित्सकों ने महिला के आवश्यक टेस्ट के बाद मेडिकल कालेज में एडमिट कर लिया, लेकिन देर रात राणो देवी की तबीयत अधिक बिगड़ गई। चिकित्सक की लाख कोशिश के बावजूद राणो देवी को नहीं बचाया जा सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर राणो देवी का शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शनिवार को राणो देवी के शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर धारा-174 के तहत कार्रवाई की है। उधर, एसपी डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
The post सलूणी के अस्पताल में गर्भवती की मौत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment