कुल्लू में रघुनाथपुर जी मन्दिर में देव संसद यानी जगती की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें जन्हा देवता धुंबल रथ में विराजमान हुए हैं, वहीं सैकड़ों देवी-देवता निशान में विराजमान हैं। भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ी बरदार महेश्वर सिंह सभी देवी-देवताओं के पास पूछ डाल रहे हैं । यह जगती देवता धुंबल की नारजगी पर बुलाई गई है। दशहरा उत्सव के बाद उझी घाटी के नाग धुंबल देवता ने जगती करने के निर्देश दिए थे।
The post रघुनाथ जी मंदिर में देव जगती। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
No comments:
Post a Comment