Sunday, November 24, 2019

14 हजार 300 ने दी हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति परीक्षा

हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद द्वारा हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रदेश भर के सैकड़ों परीक्षार्थियों ने इम्तिहान दिया। परीक्षा में पांच जिलों के आठवीं, नौवीं व दसवीं कक्षा के 14 हजार 300 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इसके लिए 141 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। परीक्षा के आधार पर प्रदेश भर से पात्र छात्र-छात्राओं को मैरिट, निर्धनता के आधार पर नगद छात्रवृत्ति व रजत पदकों से सम्मानित किया जाएगा। इस पूरे प्रकल्प पर परिषद द्वारा हर साल करीब 10 लाख रुपए की राशि व्यय की जाती है। रविवार को सुबह 11 बजे सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शुरू हुई,जोकि 12 बजे संपन्न हुई।

The post 14 हजार 300 ने दी हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति परीक्षा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

No comments:

Post a Comment