हिमालय साहित्य मंच मुख्यमंत्री जयराम से उठाएगा मामला
शिमला – प्रदेश में लाइट, कैमरा और एक्शन के नाम पर फर्जी ऑडिशंस के खेल की शिकायत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की जाएगी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हिमालय साहित्य मंच मुख्यमंत्री से शिक ायत करने वाला है। मंच के अध्यक्ष एसआर हरनोट का कहना है कि मंच के साहित्यकार मिलकर इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने वाले हैं। गौर हो कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा चार सितंबर के अंक में यह मामला प्रकाश में लाया गया है। प्रदेश के कलाकार जो मुंबई में अभिनय कर रहे हैं, उन्होंने प्रदेश सरकार से इसकी शिकायत की है। खुलासा इस तरह हुआ है कि जो कुछ एक फर्जी कंपनी प्रदेश में विज्ञापनों के माध्यम से युवाआें को बड़े पर्दे पर आकर्षित करने के लिए विशेषत गायन और अभिनय के लिए ऑडिशन के माध्यम से फीस ले रही है, उसका टाइअप किसी भी ऐसे ग्रुप से नहीं है, जो वैद्य है। मुंबई में कार्यरत हिमाचल के कुछ कलाकरों ने जब ऐसी फर्जी संस्थाआें के पंपलेट्स देखे, तो वे हैरान रह गए। इस बारे में लेखक एसआर हरनोट का कहना है कि प्रदेश सरकार को इस बारे में गंभीरता से जांच करनी चाहिए, जिससे कई युवा इस धोखे में आने से बच जाएंगे। शिकायतकर्ताआें का कहना है कि इस तरह के लोग इवेंट के नाम पर ऑडिशन करवा रहे हैं, जिन्हें कोई जानता भी नहीं है। हिमालय साहित्य मंच के मुताबिक हिमाचल सरकार ने प्रदेश में फिल्म पॉलिसी बना दी है। यह प्रदेश सरकार का अच्छा कदम है। मुंबई में रह रहे हिमाचल के कलाकार आर्यन हरनोट सहित अन्य कलाकारों ने यह शिकायत भाषा संस्कृति विभाग के निदेशक को कर की दी है। उन्होंेने कहा है कि ऐसी संस्थाआें पर पूरा चैक किया जाना चाहिए।
The post फर्जी ऑडिशन की होगी शिकायत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%91%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%af/
No comments:
Post a Comment