Monday, September 2, 2019

प्रदेश में बारिश सामान्य से कम

शिमला -हिमाचल प्रदेश में मानसून की बौछारों ने जमकर कहर बरपाया है। मानसून पहाड़ी प्रदेश को करोड़ों रुपए की चपत लगा चुका है। राज्य के कई जिलों में तो बारिश ने खूब कहर बरपाया है, लेकिन बारिश के आंकड़ों पर नज़र डालें, तो राज्य के कुछ ही जिलों मे सामान्य से अधिक बारिश हुई है, जबकि राज्य के शेष हल्कों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गईर् है। मौसम विभाग के तहत पहली जून से अब तक शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू व ऊना में सामान्य से अधिक बारिश हुई है, लेकिन इसके अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों में अभी भी सामान्य से कम बारिश आंकी जा रही है। राज्य के  इन क्षेत्रों में बारिश का आंकडा माइनस में दर्ज किया जा रहा है। मानसून सीजन में सबसे ज्यादा बारिश कांगड़ा में रिकॉर्ड की गई है। कांगड़ा में अब तक 1060.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, लेकिन कांगड़ा में भी बारिश सामान्य से -23 प्रतिशत कम रिकार्ड की गई है, जबकि सबसे कम बारिश लाहुल-स्पीति में रिकॉर्ड की जा रही है, जो सामान्य से -45 मिलीमीटर कम आंकी जा रही है। हालांकि अभी भी राज्य में मानसून का क्रम जारी है, लेकिन आगामी दिनों के दौरान मानसून के कमजोर रहने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में राज्य में आगामी दिनों के दौरान कम बारिश होने की संभावना है।

 

 

The post प्रदेश में बारिश सामान्य से कम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af/

No comments:

Post a Comment