हमीरपुर – हमीरपुर पुलिस द्वारा देर रात शहर से कुछ दूरी पर स्थित एक होटल में देर रात की गई रेड के दौरान एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा गया। हालांकि देर रात खबर लिखे जाने तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी, क्योंकि मामला हाई प्रोफाइल बताया जा रहा है। चिट्टे के साथ पकड़ा गया युवक एक बड़े नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। ऐसे में जाहिर है कि मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस पर भी दबाव आया होगा। बताते हैं कि शुक्रवार देर रात हमीरपुर पुलिस थाने में भी केस दर्ज न करने को लेकर हो-हल्ला होता रहा। इस मामले को लेकर इसलिए भी सस्पेंस बना हुआ है ,क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस द्वारा एक छोटी सी जानकारी जो साझा की गई थी, उसे भी एकदम से कुछ ही देर बाद खुर्द-बुर्द कर दिया गया। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस खामोश है।
The post हमीरपुर में चिट्टे संग धरा युवक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%a7%e0%a4%b0/
No comments:
Post a Comment