Wednesday, September 4, 2019

तीसरी आंख के पहरे में होगी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा

कांगड़ा फर्जीबाड़े के बाद बढ़ी सख्ती, रिटन एग्जाम के लिए हर केंद्र में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

शिमला – पुलिस कांस्टेबल की भर्ती तीसरी आंख के पहरे में होगी। 11 अगस्त को जिला कांगड़ा में हुए फर्जीबाड़े के बाद राज्य पुलिस ने परीक्षा का आयोजन सख्ती से करवाने के लिए ठोस प्रबंध कर दिए हैं। ऐसे में 16 परीक्षा केंद्रों के सभी 736 परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे स्थापित होंगे, ताकि नकल करने वालों पर निगरानी हो सके। हालांकि इससे पहले हुई परीक्षा के दौरान नकल का एक भी मामला नहीं था, लेकिन फर्जीबाड़े ने ही पुलिस प्रशासन को और भी सतर्क कर दिया है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक उम्मीदवारों को परीक्षा से तीन घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचना होगा, ताकि यहीं एडमिट कार्ड ले सकें। एडमिट कार्ड के लिए संबंधित उम्मीदवारों के आधार कार्ड वेरिफाई होंगे, ताकि कोई भी फर्जी प्रत्याशी परीक्षा केंद्र में न पहुंच सके। पुलिस विभाग ने सभी 736 परीक्षा हॉल में जैमर लगाने का फैसला कर दिया है। इसके साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। ऐसे में आठ सितंबर को आयोजित होने वाली पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में फर्जीबाड़ा रोकने के लिए पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। उम्मीदवारों को एसएमएस के माध्यम से सेंटर का नाम व स्थान पता चल जाएगा, लेकिन एडमिट कार्ड उसी दिन यानी परीक्षा के पहले दिए जाएंगे। आठ सितंबर यानी रविवार को सुबह नौ बजे ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा और दोपहर 12 से एक बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेश में 1063 कांस्टेबल भर्ती के लिए 40 हजार उम्मीदवार परीक्षा देंगे, जिसमें 720 पद पुरुष, 213 पद महिला और 130 पद पुरुष चालकों के पद हैं। सबसे अधिक जिला कांगड़ा में 234 और सबसे कम जिला लाहुल-स्पीति में पांच पद भरे जाने हैं। जानकारी के मुताबिक लिखित परीक्षा 80 अंकों की होगी और 15 अंक के पर्सनेलिटी टेस्ट होंगे, जबकि पांच अंक शैक्षणिक योग्यता में मैरिट, आरक्षण सहित अन्य अवार्ड के तहत दिए जाएंगे। बताया गया कि 80 नंबर की लिखित परीक्षा में सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए पास अंक 40 और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पास अंक 32 चाहिए।

हरियाणा-यूपी पुलिस को भेजा आउटलुक सर्कुलर

फर्जीबाड़े को आंजाम देने वाला मास्टरमाइंड अभी तक फरार है। मास्टरमाइंड की तलाश के लिए हरियाणा और यूपी पुलिस को आउटलुक सर्कुलर जारी कर दिया है। हिमाचल पुलिस की टीमें भी दोनों राज्यों में तलाश में जुटी हैं। इस प्रकरण में अब तक 30 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें से 22 आरोपी न्यायिक और आठ आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।

The post तीसरी आंख के पहरे में होगी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%82%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80/

No comments:

Post a Comment