Saturday, September 7, 2019

असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर सस्पेंड

भ्रष्टाचार मामले में विजिलेंस के शिकंजा कसने के बाद सरकार की कार्रवाई

शिमला  – भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गए प्रदेश के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन को सस्पेंड करने के ऑर्डर प्रदेश सरकार ने जारी दिए गए हैं। इसकी पुष्टि हैल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन डिपार्टमेंट के निदेशक एनके लट्ठ ने की है। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्रवाई के तहत एनके लट्ठ को  सस्पेंड क र दिया गया है। गौर हो कि विजिलेंस के तहत प्रदेश के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर पर शिकंजा कसा गया है। आय से अधिक मामले की शिकायतों को लेकर असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर पर नकेल कसी गई थी। इसके बाद अब प्रदेश सरकार ने भी आगामी कार्रवाई करते हुए कथित आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है। निदेशक ने यह भी साफ किया है कि  राज्य में जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलबाड़ करने वालो को किसी सूरत बख्शा नहीं जाएगा । वह खुद इस मामले को लेकर बद्दी गए हैं। मौके का जायज़ा भी लिया गया है। गौर हो कि कि निशांत सरीन के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठे करने के पश्चात स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा 21 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद निशांत सरीन ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी।

The post असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर सस्पेंड appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%b0-6/

No comments:

Post a Comment