आयुर्वेद विभाग ने सभी चिकित्सकों को जारी किए निर्देश
शिमला – मरीज को स्टीरॉयड देने वाले आयुर्वेद डाक्टरों की खैर नहीं। आयुर्वेद विभाग ने ऐसे आयुर्वेद चिकित्सकों पर नकेल कसने की तैयारी कर दी है, जो अकसर मरीजों को जीवनरक्षक दवाओं के नाम पर स्टीरॉयड दे देते हैं। इसमें संबंधित चिकित्सकों की कार्रवाई के तौर पर एसीआर खराब की जा सकती है। कई बार ऐसी शिकायतें विभाग के पास मौखिक तौर पर पहुंच रही हैं, जिस पर आयुर्वेद विभाग भी गंभीरता दिखा रहा है। हालांकि अभी पर्चियों के ऑडिट में एक मामला कुल्लू से आया है, जिस पर जांच की जा रही है। वहीं आयुर्वेद विभाग सभी पर्चियों का ऑडिट कर रहा है। गौर हो कि आयुर्वेद विभाग के डाक्टरों को यह अधिकार दिया गया है कि वे कुछ जीवनरक्षक दवाओं में एलोपैथी दवाओं को लिख सकता है, जिसमें कई शिकायतें ये आ रही हैं कि कुछ आयुर्वेद डाक्टर मरीज को जल्द ठीक करने के चक्कर में स्टीरॉयड दे रहे हैं। विभाग के मुताबिक आयुर्वेद दवा का साइडइफे क्ट नहीं होने की वजह से कई लोग चाहते हैं कि उनका इलाज आयुर्वेद में चले, लेकिन मरीज को तुरंत राहत देने के चक्कर में आयुर्वेद डाक्टरों द्वारा मरीज को स्टीरॉयड देने की शिकायतें मिल रही हैं। विभाग ने डाक्टरों को साफ आदेशों में कहा है कि मरीज के इलाज को लेकर यह स्वयं की इच्छा होती है कि वह ऐलोपैथी में अपना इलाज करवाए या फिर वह आयुर्वेद की दवा खाना चाहता है। आयुर्वेद विभाग के मुताबिक सभी आयुर्वेद डाक्टरों क पर्ची पर नजर रखी जा रही है, जिसमें आगमी कार्रवाई जल्द अमल में लाई जाएगी।
The post स्टीरॉयड दिया तो खराब होगी एसीआर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%af%e0%a4%a1-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97/
Post a Comment