Saturday, September 7, 2019

जमानत याचिका की सुनवाई दस तक टली

शिमला – स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा गत 21 अगस्त को राज्य दवा नियंत्रक कार्यालय के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर (एडीसी) निशांत सरीन के खिलाफ दर्ज किए गए मामले की जमानत याचिका की आगामी सुनवाई दस सितंबर को निर्धारित की गई है। अभियोजन पक्ष कि ओर से दलील दी गई है कि प्रार्थी निशांत सरीन पूछताछ की जानी बाकी है, इसलिए इसे जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने मामले कि आगामी सुनवाई दस सितंबर को निर्धारित की है। विजिलेंस टीम ने फार्मा कंपनियों की शिकायत पर कार्रवाई की। ज्ञात रहे कि जांच टीम को दबिश  के दौरान संपत्ति के साथ विदेशी शराब और अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। विजिलेंस के अनुसार कंपनी के प्रबंधकों ने बताया था कि एक अधिकारी उनसे पैसों की मांग करता है। एडीसी निशांत सरीन इससे पहले नाहन औद्योगिक क्षेत्र में तैनात था। उसे बद्दी में 12 जून को अतिरिक्त दवा नियंत्रक बनाया गया था। उसके बाद से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इससे पहले बिलासपुर में उसे एक बार रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

The post जमानत याचिका की सुनवाई दस तक टली appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%a4-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%a6%e0%a4%b8/

No comments:

Post a Comment