Sunday, September 8, 2019

तहसीलदारों के तबादला आदेश में किया बदलाव

शिमला – राजस्व विभाग ने जिन तहसीलदारों के तबादले किए थे, अब उनके आदेशों में संशोधन किया है। दो सितंबर को इन तहसीलदारों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए आदेश जारी किए गए थे, जिनका संशोधन हुआ है। इसके तहत  सुमेध शर्मा तहसीलदार, जिन्हें लोक निर्माण विभाग शिमला से तबदील कर चुराह भेजा गया था, को अब नादौन में एडजस्ट किया गया है। यहां खाली पद पर उन्हें भेजा जा रहा है। इसी तरह से नीलम कुमारी तहसीलदार, जिन्हें माता ब्रजेश्वरी मंदिर से डाडासीबा भेजा गया था, को अब तहसील देहरा में एडजस्टमेंट मिली है, जबकि तहसीलदार राजीव रांटा जिन्हें नौहराधार से नेरवा भेजा गया था के तबादला आदेश रद्द कर दिए गए हैं। वह नौहराधार में ही रहेंगे। इन सभी को अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। राजस्व विभाग के प्रधान सचिव एवं वित्तायुक्त राजस्व ओंकार शर्मा की ओर से यह आदेश जारी हुए हैं।

The post तहसीलदारों के तबादला आदेश में किया बदलाव appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%a4%e0%a4%b9%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%a6%e0%a5%87/

No comments:

Post a Comment