मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड स्पेशल विंटर गेम्स खिलाडि़यों की थपथपाई पीठ
शिमला – वर्ल्ड स्पेशल विंटर गेम्स में पदक विजेता खिलाडि़यों को शिमला में नवाजा गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को कार्यक्रम में हिमाचल का नाम रोशन करने वाले खिलाडि़यों को प्रमाणपत्र के साथ नकद राशि से पुरस्कृत किया। इन खिलाडि़यों ने आबूधाबी में वर्ल्ड स्पेशल गेम्स में देश के लिए कई पदक जीते हैं। पुरस्कार हासिल करने वाले खिलाडि़यों में सात स्पेशल खिलाड़ी, एक यूनिफाइड पार्टनर शामिल है। सामारोह में ऊना के साइकिलिस्ट रघुनाथ सिंह को एक लाख 25 हजार, बिलासपुर के साइकिलिस्ट शुभम कुमार को एक लाख, जोगिंद्रनगर की धावक निशा धवन को 75 हजार, मंडी के वालीबाल खिलाड़ी विनोद व अभिषेक को 50-50 हजार, मंडी के बास्केटबाल खिलाड़ी चिराग को 50 हजार, बिलासपुर की पावर लिफ्टर पूजा को 75 और यूनिफाइड पार्टनर जतीन सूद को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेश दल के साथ आबूधाबी गए चार प्रशिक्षकों को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान हासिल करने वाले प्रशिक्षकों में साइकिलिस्ट कोच राजेंद्र नाटा, बास्केटबाल प्रशिक्षक राजकुमार पाल, बैडमिंटन कोच जमना देवी व पावर लिफ्टिंग कोच शर्मी नेगी को सम्मानित किया गया। सामारोह के दौरान स्वर्ण पदक विजेता को 75 हजार, रजत पदक विजेता को 50 हजार और कांस्य पदक विजेता को 25 हजार रुपए की नकद राशि दी गई। मुख्यमंत्री ने सभी पदक विजेताआें को बधाईर् के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
हिमाचल से 61 अतंरराष्ट्रीय खिलाड़ी
हिमाचल प्रदेश से 61 खिलाड़ी अतंरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुके हैं। साल 2003 में 2, 2007 में 4, 2009 में 6, 2011 में 5, 2013 में 13, 2015 में 6, 2017 में 18 व 2019 में 7 स्पेशल खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुके हैं।
The post शिमला में नवाजे पदक विजेता appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%a6%e0%a4%95-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%a4/
No comments:
Post a Comment