Sunday, September 1, 2019

युवक के अकाउंट से निकाले 96000 रुपए

गरली – परागपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोईन के संजीव कुमार ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं। किसी शातिर ने उनके एसबीआई के अकांउट से 96000 रुपए निकाल लिए। इस ठगी का उसे मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद पता चला। इस संबंध में संजीव कुमार ने यहां एसबीआई के ब्रांच मैनेजर और पुलिस थाना में लिखित शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को संजीव कुमार के मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति की कॉल आई थी, इस बीच उससे एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी नंबर और अन्य जानकारी मांगी गई। फिर कुछ मिनट में ही शातिर ने संजीव के बैंक अकांउट से 96000 रुपए निकाल लिए। जब मोबाइल फोन पर बैंक अकांउट से पैसे कटने का पता चला, तो युवक के होश उड़ गए। फिर संजीव तुरंत यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में पहुंचा और मैनेजर को घटना से अवगत करवाया, क्योंकि उसके बैंक अकाउंट में लगभग चार लाख रुपए जमा थे। इसके बाद ब्रांच मैनेजर ने संजीव के अकाउंट को होल्ड कर दिया। ब्रांच मैनेजर अमित श्रीवास्तव ने कहा कि उपभोक्ता शातिरों से पूरी तरह सतर्क रहें।

The post युवक के अकाउंट से निकाले 96000 रुपए appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-96000-%e0%a4%b0/

No comments:

Post a Comment