Tuesday, September 3, 2019

एकलव्य स्कूलों के लिए 392 करोड़

शिमला -प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में अच्छे दिन आने लगे हैं। मोदी सरकार ने इन क्षेत्रों में तीन एकलव्य स्कूल खोलने के लिए 392.04 करोड़ की राशि जारी कर दी। ऐसे में पांगी, भरमौर और लाहुल-स्पीति में एकलव्य योजना के तहत स्कूल खुलेंगे। इस से पहले एस योजना के तहत मात्र एक ही स्कूल 2005-06 में जिला किन्नौर के निचार में खोला गया था। इन स्कूलों का चलाने के लिए ने प्रधान सचिव जनजातीय विकास की अध्यक्षता में एक सोसायटी का गठन किया है, जिसकी देखरेख में इन स्कूलों का चलाया जाएगा। जनजातीय विकास विभाग द्वारा बनाई गई सोसायटी ने इन स्कूलों को अगले सत्र से खोलने की तैयारी करना शुरू कर दी है। विभाग ने इन तीनों क्षेत्रों में खुलने वाले स्कूलों के लिए भूमि चयन के लिए संबंधित प्रशासन को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं विभाग ने स्कूलों में विभिन्न श्रेणियों के 50 पद भी सृजित कर दिए हैं। उधर, ओंकार शर्मा, प्रधान सचिव जनजातीय विकास विभाग ने खबर की पुष्टि की है। प्रथम चरण में सोसायटी पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं शुरू करेगी।

 

The post एकलव्य स्कूलों के लिए 392 करोड़ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-392-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b/

No comments:

Post a Comment