Saturday, August 31, 2019

प्रदेश में प्राइवेट लैब की मान्यता पर सवाल

स्वास्थ्य विभाग व सीएमओ को आ रही शिकायतें, ट्रेंड डाक्टर के साइन ही नहीं

शिमला  – हिमाचल में कई निजी लैब की मान्यता पर सवाल उठाए गए हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और कई जिला सीएमओ को शिकायतें आ रही हैं कि कई जगह रिपोर्ट पर ट्रेंड  चिकित्सकों के हस्ताक्षर ही नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने स्वास्थ्य विभाग से प्रदेश में चल रहे निजी लैब्स का भी ब्यौरा मांगा है, जिसमें पूछा गया है कि प्रदेश में जो निजी लैब चल रही हैं, उसमें टेस्ट रिपोर्ट पर किए जा रहे हस्ताक्षर ट्रेंड डाक्टर के या नहीं। एमसीआई के मुताबिक लैब में रिपोर्ट्स पर उस डाक्टर के साइन होने चाहिएं, जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से सर्टिफाइड हों। इस पर आगामी कार्रवाई करते हुए प्रदेश सरकार ने अब जांच के लिए कहा है। गौर हो कि शिमला में एचआईवी की गलत रिपोर्ट का मामला गरमाया हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य निदेशक लैब्स की रिपोर्ट्स की जांच कर रहे हैं। प्रदेश में निजी लैब की मान्यता पर एमसीआई की सख्ती के बाद भी मामले को गंभीर लिया गया है, जिसमें सभी लैब क ी मान्यता चैक की जानी तय की जा रही है। बहरहाल देश भर के निजी लैब्स से ये शिकायतें आ रही हैं कि तकनीशियन लोगों के टेस्ट तो कर रहे हैं, लेकिन जो रिपोर्ट्स जनता को सौंपी जा रही है, उसकी पुख्ता पुष्टि नहीं हो पा रही है। वहीं आईजीएमसी में विशेषज्ञ डा. प्रवीण भाटिया क हते हैं कि डाक्टर तब ही मरीज का इलाज आगे बढ़ा सकता है, जब उसकी टेस्ट रिपोर्ट समय पर आए और वह सही भी हो। यदि रिपोर्ट्स सही आधार पर नहीं आए, तो उससे मरीज का इलाज काफी बिगड़ सकता है। इसके कारण उसकी बीमारी समय पर पकड़ में नहीं आ सकती है।

हर साल दस-बीस खुल रहीं निजी लैब

हिमाचल की स्थिति पर गौर करें, तो प्रदेश में हर वर्ष दस से बीस निजी लैब खुल रही है। हालांकि ये स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के बाद ही खोले जा रहे हैं, लेकिन जो डाक्टर रिपेर्ट्स के लिए सर्टिफाइड होने चाहिएं, इसकी जांच प्रदेश भी करने में असमर्थ दिख रहा था, जिसे अब बारीकी से जांचा जाने वाला है। कई बार अस्पतालों से ये भी शिकायतें आती रही हैं कि सरकारी अस्पताल के कुछ डाक्टरों के साथ निजी लैब की मिलीभगत है, जिसके कारण डाक्टर ही मरीजों को बाहर टेस्ट करवाने के लिए भेज रहे हैं। इसमें शिमला में ही गत पांच वर्षों में दो केस सामने आ चुके हैं।

The post प्रदेश में प्राइवेट लैब की मान्यता पर सवाल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/08/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%ac-%e0%a4%95/

No comments:

Post a Comment