सोलन – जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी वाकनाघाट (सोलन) में गुरुवार से जैव प्रौद्योगिकी और जैव सूचना विज्ञान विभाग की ओर से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज हुआ। जैव प्रौद्योगिकी और जैव सूचना विज्ञान में हाल के रुझानों पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ विवि कुलपति प्रो. विनोद कुमार ने किया। इस अवसर पर साउथ डकोटा स्कूल आफ माइंस के प्रो. आरके सानी बतौर मुख्य वक्ता, एचपीयू शिमला के एसएसपी कंवर व जैव प्रौद्योगिकी और जैव सूचना विज्ञान विभाग के एचओडी प्रो. सुधीर कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। वहीं, सम्मेलन के संयोजक डा. तीरथ राज सिंह, डा. अशोक कुमार नड्डा और डा. अभिषेक चौधरी हैं। संयोजक डा. तीरथ राज सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में सम्मेलन में आईआईटी दिल्ली से डा. बिस्वजीत कुंडू, बीआईएसआर, जयपुर के डा. प्रशांत एस सरवाजला जैसे प्रतिष्ठित वक्ता शामिल होंगे। सम्मेलन में विभिन्न देशों अमरीका, इजराइल, दक्षिण कोरिया, मोरक्को और मलेशिया से प्रतिभागी भाग लेंगे। वहीं, देश के चंडीगढ़, नई दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकता, चेन्नई, राजस्थान सहित हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागी भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
The post जेपी यूनिवर्सिटी में जुटेंगे देश-विदेश के शिक्षाविद appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/08/%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%9f/
No comments:
Post a Comment