Tuesday, October 23, 2018

टीएमसी के ब्लड बैंक में लगी आग

कंट्रोल बोर्ड में शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी, आईसीयू की बत्ती भी गुल

कांगड़ा – डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा के ब्लड बैंक में सोमवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। ब्लड बैंक में विद्युत तारों के कंट्रोल बोर्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट से तारों ने आग पकड़ ली। जिसके चलते ब्लड बैंक में विद्युत बोर्ड की तारों से धमाके की आवाजें आने लगी। इस दौरान स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद कर दी, जिससे कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं इस घटना से ब्लड बैंक के साथ आईसीयू वार्ड में भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे टीएमसी के ब्लड बैंक में विद्युत तारों के कंट्रोल बोर्ड में शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट के चलते तारों ने आग पकड़ ली तथा वहां मौजूद स्टाफ में हड़कंप की स्थिति बन गई। इस घटना से ब्लड बैंक के साथ-साथ आईसीयू की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। इस दौरान स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए विद्युत आपूर्ति को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया, जिसके चलते अस्पताल में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बिजली की तारों में लगी आग से ब्लड बैंक में धुआं ही धुआं हो गया। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारी बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए जुट गए। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते समस्या आई थी। विद्युत तारों की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई।

The post टीएमसी के ब्लड बैंक में लगी आग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%a1-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%97/

No comments:

Post a Comment