Friday, October 26, 2018

धर्मशाला-देहरा में सीयू की नींव एक ही दिन

मुख्यमंत्री का ऐलान, चंबा में सीमेंट उद्योग लगाने के लिए बुलाएंगे निवेशक

धर्मशाला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को पुलिस मैदान धर्मशाला में राज्य ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने जहां कांगड़ा सहित प्रदेश को विकास की उम्मीद बंधाई, वहीं कांग्रेस पर सियासी हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि जब वह दिल्ली जाते थे तो कांग्रेसी मित्र उसे परिक्रमा करना कहते थे। पिछली सरकार ने प्रदेश में बिना किसी बजट प्रावधान के शिक्षा तथा स्वास्थ्य संस्थान खोले। स्मार्ट सिटी धर्मशाला के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उपहार है। इसके कार्य में तेजी लाने के प्रयास किए जाएंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय भवन का निर्माण शीघ्र किया जाएगा। धर्मशाला तथा देहरा में एक ही दिन में विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी जाएगी। चंबा जिला में सीमेंट कारखाना लगाया जाएगा। प्रदेश सरकार इसके लिए सड़क बनाने के साथ-साथ निवेशकों को भी बुलाएगी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष फरवरी माह में धर्मशाला में निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री लोक भवन योजना का भी शुभारंभ किया। योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 30 लाख रुपए की लागत से लोगों को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के कुछ विकास खंड अधिकारियों को 20 लाख रुपए की प्रथम किस्त भी जारी की। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी कार्यान्वयन में देश भर में उत्कृष्ट राज्य के रूप में चुना गया है। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, जीआईसी के उपाध्यक्ष मनोहर धीमान, विधायक राकेश पठानिया, रीता धीमान, अरुण मेहरा, होशियार सिंह, अर्जुन सिंह तथा मुलक राज प्रेमी, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष इंदु गोस्वामी, दूलो राम तथा संजय चौधरी, उपायुक्त संदीप कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

दालों के दाम घटाए

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के प्रति वचनबद्ध है। पहली बार उपभोक्ताओं को प्रदान की जा रही दालों की कीमतों में पांच रुपए प्रति किलोग्राम की दर से कमी की गई है।

The post धर्मशाला-देहरा में सीयू की नींव एक ही दिन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%95/

No comments:

Post a Comment