Tuesday, October 23, 2018

श्यामला नहीं, सिमला से बना शिमला

राजधानी का नाम बदलने पर वीरभद्र सिंह बोले; न पहले कोई मंदिर था, न अब है

शिमला – हॉलीलॉज से निकल कर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह सोमवार को टहलने के लिए रिज पर पहुंचे। यह पहला ऐसा मौका था जब वीरभद्र सिंह सिर्फ टहलने के मकसद से ही रिज पर स्थित आशियाना में कॉफी पीने के लिए पहुंच गए। उनके साथ विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री भी थे।  पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में वीरभद्र सिंह ने कहा कि शिमला का नाम बदला नहीं जाना चाहिए।   शिमला को पहले सिमला कहा जाता था और उसका यह नाम पहले से प्रचलित था, न कि अंग्रेजों ने इसका नामकरण किया। बोलचाल की भाषा में इसे बाद में शिमला कहा जाने लगा। उन्होंने कहा कि शिमला में श्यामला देवी का कोई मंदिर न तो पहले था और न अब है। यह कहना बिलकुल गलत है कि पहले शिमला का नाम श्यामला था।  उन्होंने कहा कि यदि शिमला का नाम बदला गया तो इसका व्यापक विरोध होगा और लोग सड़कों पर उतरेंगे। वीरभद्र सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मंडी से लोकसभा का चुनाव न  तो वह खुद लड़ेंगे और ना ही उनके परिवार का कोई सदस्य लड़ेगा।  कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को बदलने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वह किसी के भी विरोधी नहीं है मगर संगठन संवैधानिक तरीके से चलना चाहिए। संगठन में किसी भी अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का रहता है लेकिन वर्तमान में ये कार्यकाल काफी ज्यादा बढ़ा दिया गया है जोकि सही नहीं है।   उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस भी तैयार है। आशियाना में पूर्व मुख्यमंत्री ने दोपहर का भोजन भी किया।

नाम की बजाय हालात बदलें सीएम

शिमला— प्रदेश कांग्रेस ने शिमला का नाम बदलकर श्यामला करने की जयराम सरकार की योजना पर कहा है कि सीएम नाम बदलने पर विचार करने के बजाय राजधानी के हालात बदलें। नाम बदलने का शिगूफा छोड़कर सरकार अपनी की नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।  सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि शिमला की पर्यटन के तौर पर अंतराष्ट्रीय पहचान है। श्यामला करने से पर्यटन को भी नुकसान पहुंचेगा। बकौल सुक्खू, जयराम सरकार शिमला की जल, पार्किंग व यातायात समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए काम करे।

The post श्यामला नहीं, सिमला से बना शिमला appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be/

No comments:

Post a Comment