Thursday, October 25, 2018

फिर काहे का जनमंच मुख्यमंत्री जी

हमीरपुर – ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पंचायतें होती हैं, अगर वहां सुनवाई न हो, तो जिला प्रशासन होता है। अगर वहां भी फरियाद न सुनी जाए, तो प्रदेश सरकार ने ऐसे फरियादियों के लिए जनमंच शुरू किया है, जहां कोई भी अपनी समस्या रख सकता है। यहां कई समस्याओं का तो मौके पर ही समाधान भी हो जाता है, लेकिन जब जनमंच में भी सुनवाई न हो, तो गरीब कहां जाए। वैसे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले चारियां दी घार के ओम प्रकाश की समस्या इतनी बड़ी भी नहीं थी कि उसे सरकारी तंत्र ने इतने चक्कर में डालकर रखा हुआ है। बकौल ओम प्रकाश भारी बारिश के कारण उसके मकान का पूरा आंगन स्लाइडिंग के कारण गिर गया था। इसकी सूचना उन्होंने पंचायत को तत्काल दे दी थी। उसके बाद प्रधान, पटवारी तथा ब्लॉक के जेई ने मौके का मुआयना किया और उसे जिलाधीश हमीरपुर के पास जाने को कहा। ओम प्रकाश ने बताया कि जिलाधीश हमीरपुर से मिलने के बाद जिलाधीश ने उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया कि यह मैटर तो पंचायत का है। जब वापस पंचायत के पास पहुंचा, तो पंचायत ने कहा कि उनके पास इतना बजट नहीं होता, जिससे उसका डंगा लगवा सके। ओम प्रकाश ने बताया कि उसे अंदर ही अंदर इस बात की चिंता खाए जा रही थी कि चार महीने बाद उसकी बेटी की शादी है, तो जब बारात आएगी, तो क्या होगा। फिर किसी ने ओम प्रकाश को जनमंच में जाने की सलाह दी। ओम प्रकाश की पत्नी जब जनमंच में अपनी समस्या लेकर पहुंची, तो किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। इसी चक्कर में दो महीने निकल गए हैं। ओम प्रकाश ने बताया कि पिछले दिनों उसे किसी ने सलाह दी कि तुम्हारे इलाके में जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नेता है, आप उससे क्यों नहीं मिलते। ओम प्रकाश ने बताया कि बुधवार को उनसे मुलाकात की है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि आपकी समस्या का समाधान करवाएंगे। इस  बारे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता रविंद्र डोगरा ने बताया कि इस विषय पर डीसी हमीरपुर डा. ऋचा वर्मा को दस्तावेजों के साथ पत्र भेज रहा हूं। वह कोशिश करेंगे कि ओम प्रकाश की बेटी की शादी से पहले उनके घर में डंगा लग जाए और उनका आंगन बन जाए।

The post फिर काहे का जनमंच मुख्यमंत्री जी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%ae%e0%a4%82/

No comments:

Post a Comment