सरकार-सिविल सप्लाई कारपोरेशन के बीच उलझा वर्दी मामला, लंबा हो रहा इंतजार
शिमला – हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों को नई वर्दी का तोहफा फिलहाल अभी नहीं मिल पाएगा। राज्य सरकार अभी तक स्मार्ट वर्दी को लेकर कोई फैसला नहीं कर पाई है। सरकार व शिक्षा विभाग का कहना है कि वर्दी का मामला उन्होंने सिविल सप्लाई कारपोरेशन को दे दिया है, तो वहीं सिविल सप्लाई का जवाब है कि वर्दी मामले पर सरकार ही कोई फैसला लेगी। सूत्रों के अनुसार सिविल सप्लाई की ओर से पहले चरण में वर्दी का जो कपड़ा खरीदा गया था, वह सरकार की ओर से रिजेक्ट कर दिया था। सरकार ने कपड़े की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाया था। यही वजह है कि सरकार ने कंपनी से दूसरी बार कपड़ा खरीद की बात कही थी, लेकिन वर्दी का बेहतर कपड़ा खरीदने का प्रोसेस अब तक शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि इससे पहले यह भी कहा जा रहा था कि वर्दी का टेंडर दूसरी कंपनी या संस्था को दिया जाएगा। विभाग के अनुसार फिलहाल वर्दी का टेंडर सिविल सप्लाई के पास ही रहेगा। इस बारे में संकेत राज्य सरकार ने दे दिए हैं। सरकार की ओर से इस मामले पर यह तर्क दिया जा रहा है कि वर्दी की फाइल सिविल सप्लाई कारपोरेशन के पास है। फिलहाल सरकार ने स्मार्ट वर्दी की खरीद को लेकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। छात्रों को वर्दी देने के लिए सरकार अभी तक उलझी हुई है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सत्र खत्म होने को है, लेकिन सरकार छात्रों को स्मार्ट यूनिफॉर्म नहीं दे पाई है। बता दें कि लगभग आठ लाख छात्रों को स्मार्ट ड्रेस सितंबर के आखिर में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर वर्दी देने की बात कही गई थी। विभाग ने बाकायदा उपनिदेशकों को वर्दी की टेस्टिंग अपने स्तर पर भी करवाने के आदेश जारी किए थे, बावजूद इसके अभी तक स्मार्ट वर्दी का प्रोजेक्ट केवल फाइलों तक ही सीमित रहा है।
कब साकार होगा स्मार्ट वर्दी का सपना
सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को स्मार्ट वर्दी दी जानी है। इसका रंग हरा और ब्राउनिश होगा। सरकारी स्कूलों में लड़कियों के लिए चैकदार कमीज-सलवार और लड़कों के लिए शर्ट और पैंट होगी। राज्य सरकार ने छात्रों की वर्दी के रंग में बदलाव किया था। वर्दी के रंग में बदलाव करने का मकसद सरकारी स्कूलों की ओर छात्रों को रुझान बढ़ाने का था। नई वर्दी का छात्रों को भी बेसब्री से इंतजार था। इस चक्कर में छात्रों को इस साल कोई भी ड्रेस नहीं दी गई है।
The post कभी ‘सिलने’ वाला नहीं, कभी कपड़ा नहीं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%95%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%ad%e0%a5%80/
No comments:
Post a Comment