Thursday, October 25, 2018

सरकाघाट में पुलिस ने बेरहमी से पीटा वकील

सरकाघाट – सरकाघाट बार एसोसिएशन के एक अधिवक्ता की पुलिस द्वारा बेहरमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस ने अधिवक्ता को थाने ले जाकर अकारण बेरहमी से पीटा है। इस पिटाई में अधिवक्ता के शरीर पर कई गहरे निशान भी पड़ गए हैं। मामला सामने आने के बाद सरकाघाट में बुधवार को खूब हंगामा हुआ। गुस्साए वकीलों ने बाजार में पुलिस के खिलाफ रोष रैली निकाली और प्रदर्शन किया। वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर अधिवक्ता की पुलिस द्वारा गैरकानूनी रूप से पिटाई करने का कड़ा संज्ञान लिया गया और उसके बाद सर्वसम्मति से अदालतों का बहिष्कार कर दिया। पीडि़त अधिवक्ता के अनुसार 22 अक्तूबर रात के करीब दस बजे वह अपने निजी काम से लोअर बाजार की ओर जा रहा था और जब वह पुरानी गैस एजेंसी के पास पहुंचा तो वहां सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक चालक और परिचालक अकारण उनसे उलझ पड़े। उसी समय रात्रि गश्त पर जा रहे दो होमगार्ड और पुलिस का जवान भी ट्रक चालक और परिचालक की तरफदारी करने लगे। इसका विरोध करने पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता की पिटाई करनी आरंभ कर दी और उसी समय वहां से गुजर रही पुलिस की गाड़ी में सवार  अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में डाला और पुलिस थाने ले जाकर बुरी तरह पीटा। यही नहीं, अधिवक्ता के विरुद्ध ही ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के काम में रोड़ा अटकाने एवं अभद्रता से व्यवहार करने का मामला दर्ज कर दिया। जब अधिवकता को यह पता चला तो उसने अपनी आपबीती बार एसोसिएशन के सदस्यों को सुनाई और अपने शरीर के जख्म भी दिखाए। यह देखकर वकीलों ने आपातकाल बैठक कर पुलिस महानिदेशक, जिलाधीश मंडी, पुलिस अधीक्षक मंडी, बार काउंसिल और एसडीएम श्रवण मांटा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि जब तक मामले में संलिप्त पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया जाता है और एक निष्पक्ष एजेंसी से जांच नहीं शुरू करवाई जाती है, अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इसके बाद वकीलों ने बाजार में प्रदर्शन किया और पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर स्थानीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर वर्मा, सचिव हितेश, उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता पंजाब सिंह तपवाल, तेज सिंह ठाकुर, शत्रुघ्न सिंह, दलेर सिंह, मनोज जम्वाल एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। इस बारे डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि वह पूरे मामले की स्वयं निष्पक्षता से जांच करेंगे और जो भी आरोपी पाया जाएगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

The post सरकाघाट में पुलिस ने बेरहमी से पीटा वकील appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b9/

No comments:

Post a Comment