Friday, October 26, 2018

पर्यटन निगम करवाएगा करवाचौथ व्रत

होटल में महिलाओं को मिलेगा व्रत का पूरा सामान, दो रात ठहरने पर एक फ्री

शिमला – करवाचौथ मनाने एचपीटीडीसी के होटलों में आओ और व्रत का सारा ताम-झाम मुफ्त पाओ। व्रत के सामान से लेकर आहार तक तमाम सुविधाएं एचपीटीडीसी जुटाकर देगा। इतना ही नहीं, इस पर्व के दौरान पांच दिन तक पर्यटन निगम के होटलों में एक फ्री नाइट स्टे की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए एचपीटीडीसी के होटलों में तीन दिन का रूम बुक करवाना होगा। सैलानियों को आकर्षित करने के लिए यह ऑफर एचपीटीडीसी ने 25 अक्तूबर से दिया है। इस पैकेज में निगम की सभी होटल इकाइयों में दो रात ठहरने वाले अतिथियों को तीसरी रात फ्री होगी। यही नहीं, 25 से 29 अक्तूबर तक होटल में आने वाले पर्यटकों के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम आगामी करवाचौथ के पर्व के अवसर पर एक विशेष पैकेज दे रहा है। इसके अंतर्गत निगम के किसी भी होटल में दो रातों के लिए ठहरने वाले मेहमानों को तीसरी रात का ठहराव मुफ्त दिया जाएगा। निगम फैनी, केले, दूध, गुलाब-जामुन व मट्ठी सरघी के रूप में मुफ्त उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करेगा। इसके अतिरिक्त निगम अरग पूजा थाली तथा करवा  सहित चावल, उदड़ दाल, दूव, फूल, कूंगू  भी मुफ्त उपलब्ध करवाएगा। इस अवसर पर दंपतियों को व्रत वाला रात्रि भोज पैकेज वाली कीमत के अधीन ही परोसा जाएगा। निगम करवाचौथ पूजा संबंधित अन्य सामग्री जैसे सूखे मेवे, पूना, सुहागी जिसमें बिंदी, चूड़ी, काजल, रिबन मेंहदी की व्यवस्था करेगा।

निगम के होटलों में पर्यटकों के लिए सभी इंतजाम

पर्यटन निगम की प्रबंधक निदेशक कुमुद सिंह द्वारा जारी किए गए हैं कि होटल प्रबंधन उन दंपतियों की सर्वोत्तम तरीके से आवभगत करे जो इस पैकेज की सुविधा को अपनाएंगे। इस पर्व के अवसर पर प्रदेश में काफी संख्या में पर्यटक आते हैं तथा इसके दृष्टिगत निगम के होटलों द्वारा उनके ठहराव को सुविधाजनक व आरामदायक बनाने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

अर्घ्य देने का शुभ समय कल नौ बजे के बाद

सोलन – 27 अक्तूबर को शाम 6ः39 पर (रात्रि शुरू) कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष चतुर्थी की शुरूआत हो जाएगी, जो कि करवाचौथ के लिए अहम है। ऐसे में 28 अक्तूबर को व्रत मनाना शस्त्रों, वेदों, पुराणों के खिलाफ होगा। शनिवार रात नौ बजे के बाद अर्घ्य का शुभ समय है। कंडाघाट के ज्योतिषाचार्य राजीव शूर का कहना है कि 27 अक्तूबर को ही करवाचौथ का व्रत होगा।  शूर का कहना है कि करवा चौथ को श्रीराम-सीता के साथ पवन देव, अंजनी मां और हनुमान जी को भी पूजें, ताकि करवाचौथ पर शनि के साये का असर कम हो। गलत मुहूर्त पर किया गया व्रत उल्टा परिणाम देता है।

The post पर्यटन निगम करवाएगा करवाचौथ व्रत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%9f%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be/

No comments:

Post a Comment