Thursday, October 25, 2018

इन्वेस्टर मीट के लिए महानगरों में होंगे रोड शो

शिमला – जयराम सरकार की पहली इनवेस्टर मीट में बड़े औद्योगिक घरानों को शामिल करने के लिए देश के महानगरों में रोड शो आयोजित होंगे। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार के अधिकारी विदेश में जाकर उद्योगपतियों से बैठकें करेंगे। इसके अलावा उद्योग विभाग के उच्च अधिकारियों के दल को उत्तराखंड की सफल इन्वेस्टर मीट की समीक्षा के लिए देहरादून भेजने को कहा गया है।  हिमाचल सरकार ने इसके लिए पांच करोड़ का टोकन बजट वित्त विभाग से मांगा है। अनुमान है कि निवेशक सम्मेलन पर 12 से 15 करोड़ का खर्च आएगा। यह सम्मेलन फरवरी माह में धर्मशाला में प्रस्तावित है। जाहिर है कि उत्तराखंड सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टर मीट आयोजित कर राज्य ने डेढ़ लाख करोड़ के निवेश का माहौल तैयार किया है। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इन्वेस्टर मीट के आधार पर उत्तराखंड सरकार के साथ एक लाख 20 हजार करोड़ के एमओयू भी निवेश के साइन हो चुके हैं। इससे प्रेरित हिमाचल सरकार ने धर्मशाला में अब तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टर मीट करने का फैसला लिया है। इस कड़ी में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार को विभागीय दल के साथ देहरादून भेजा जा रहा है। इस दौरान यह दल उत्तराखंड सरकार की इन्वेस्टर मीट का अध्ययन करेगा। इस आधार पर धर्मशाला में प्रस्तावित निवेशक सम्मेलन का खाका तैयार होगा। पुख्ता सूचना के अनुसार राज्य सरकार ने वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजकर इसके लिए पांच करोड़ का टोकन बजट की मांग की है। इस आधार पर इन्वेस्टर मीट का प्रचार-प्रसार आरंभ हो सके। प्रदेश सरकार ने इस सम्मेलन में निवेशकों को खींचने के लिए दिल्ली, मुंबई, चैन्नई, गुजरात तथा गोवा सहित कई शहरों में रोड शो आयोजित करने की योजना बनाई है। इसके अलावा विश्व की बड़ी कंपनियों से संपर्क साधने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों को विदेश भेजा जाएगा।  इसके लिए नामी देशों की सूची तैयार की गई है। प्रदेश सरकार के अधिकारी विदेशों में जाकर इनवेस्टर मीट के लिए कंपनियों को न्यौता देंगे। बहरहाल, जयराम सरकार का निवेशकों को खींचने के लिए यह पहला इनवेस्टर मीट है। इसके लिए राज्य सरकार की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पांच महीने पहले इसे सफल बनाने में सरकार जुट गई है। अभी से अधिकारियों को इसका रोड मैप तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सर्द मौसम में धर्मशाला में प्रस्तावित इस मीट पर प्रचार-प्रसार पर सबसे ज्यादा खर्च किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी इनवेस्टर मीट की सूचना दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने की योजना है। इनवेस्टर मीट में शामिल होने वाले उद्योगपतियों के ठहरने और हिमाचल आने के पुख्ता प्रबंध करने होंगे। इस पर अनुमानित 15 करोड़ तक का खर्च होने की संभावना है। हालांकि इस टोकन बजट के खर्च पर राज्य को उत्तराखंड की तर्ज पर सफलता मिली तो हिमाचल में भी एक लाख करोड़ के निवेश का अनुमान है।

The post इन्वेस्टर मीट के लिए महानगरों में होंगे रोड शो appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a8/

No comments:

Post a Comment