Wednesday, October 24, 2018

एथलेटिक्स में सिरमौर ने मारी बाजी

धर्मशाला में अंडर-14 ब्वायज एथलेटिक्स एंड कल्चरल गेम्स में रोमांचक मुकाबले

धर्मशाला – प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की 35वीं राज्य स्तरीय अंडर-14 ब्वायज स्कूल एथलेटिक्स एंड कल्चरल चैंपियनशिप का मंगलवार को धर्मशाला में समापन हो गया। जिला सिरमौर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सबसे अधिक प्रथम स्थानों में कब्जा करके सिरमौर बना है। ब्वायज सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मंडी जिला ने लोक नृत्य और समूह गान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। समापन के मौके पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा दीपक किनायत और शिक्षा विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन 200 मीटर, 600 मीटर, डिस्कस थ्रो, हाई जंप और 400 मीटर रिले दौड़ करवाई गई। 200 मीटर में सोलन के नीरज प्रथम, ऊना के शिवांश द्वितीय और हमीरपुर के अभय तृतीय स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में जिला सिरमौर के सूरज प्रथम, चंबा के लाल हुसैन द्वितीय और ऊना के रजन ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। 400 मीटर रिले रेस में सिरमौर ने पहले, कांगड़ा ने द्वितीय और सोलन ने तृतीय स्थान पाया। ऊंची कूद में सिरमौर जिला के अक्षित ने प्रथम, बिलासपुर के यथार्त द्वितीय और शिमला के विपन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में सिरमौर के सूरज प्रथम व वैभव ने द्वितीय और शिमला के निलेश ने तीसरा स्थान अपने नाम किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लोकनृत्य में मंडी ने प्रथम, सिरमौर ने द्वितीय और सोलन ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। एकल गान में सिरमौर प्रथम, सिरमौर द्वितीय और मंडी व कांगड़ा संयुक्त रूप से तृतीय रहे। समूह गान में मंडी ने प्रथम, सोलन ने द्वितीय और सिरमौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में हमीरपुर प्रथम, चंबा द्वितीय और कुल्लू तृतीय स्थन पर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को नवंबर में हरियाणा के पंचकूला में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की स्कूल प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाने का मौका मिलेगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी चंचल सिंह ने बताया कि ब्वायज प्रतियोगिता समापन हो गई है। उन्होंने बताया कि अब बुधवार से अंडर-14 गर्ल्ज एथलेटिक्स एंड कल्चर प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। इस मौके पर राजेंद्र गुलेरिया, नरेंद्र, पृथी सिंह, सीआर यादव व अन्य शिक्षक और सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

The post एथलेटिक्स में सिरमौर ने मारी बाजी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%8f%e0%a4%a5%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae/

No comments:

Post a Comment