नूरपुर — नूरपुर के संयुक्त कार्यालय भवन के प्रांगण में सवर्ण समाज नूरपुर ने गुरुवार को एससी/एसटी एक्ट के विरोध में सांकेतिक भूख हड़ताल की। सवर्ण समाज ने इस एक्ट को तुरंत वापस लेने की मांग की। एकदिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल में सवर्ण समाज नूरपुर के संयोजक कर्नल एनएस पठानिया (सेवानिवृत्त), श्री राजपूत सभा नूरपुर के अध्यक्ष गुरचरण सिंह पठानिया, आल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, योगराज ठाकुर व सवर्ण समाज के कई पदाधिकारी मौजूद थे। सवर्ण समाज नूरपुर के संयोजक कर्नल एनएस पठानिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ सांसदों के दबाव में एससी/एसटी एक्ट पर दिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू न कर इसे और संशोधित कर सवर्णों के मौलिक अधिकारों का हनन किया है। इस कानून के बारे में किसी भी सवर्ण समाज के सांसद ने जुबान नहीं खोली। वहीं श्री राजपूत सभा नूरपुर के अध्यक्ष गुरचरण सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो एससी/एसटी एक्ट लागू किया है, उस बारे में सरकार ने कोई जनमत संग्रह नहीं किया है। उन्होंने सरकार से इस कानून को तुरंत वापस लेने और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने की मांग उठाई है।
— नूरपुर से बलजीत चंबियाल की रिपोर्ट
The post नूरपुर में एससी/एसटी एक्ट के विरोध में सवर्णों की भूख हड़ताल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%a8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f/
No comments:
Post a Comment