Thursday, October 25, 2018

करवाचौथ को लेकर ठियोग बाजार में महिलाओं की भीड़ उमड़ी


करवाचौथ के विशेष त्यौहार को लेकर पिछले कई दिनों से ठियोग बाजार में महिलाओं की काफी अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। हालांकि अभी समय काफी है लेकिन फिर भी अभी से ही महिलाओं में खरीददारी का शौक दिख रहा है। बाजार में महिलाएं करवे और चुड़ी वालों की दुकानों के आगे अधिक दिख रही है जबकि इस बार पिछले साल के मुकाबले करवे और चूड़ी वालों की दुकानें बाजार में काफी अधिक लगी हुई है। रंगबिरंगी चुडि़यों से सजी दुकानों में महिलाओं का तांता लगा हुआ है। त्यौहार को लेकर महिलाओं की भीड़ सुबह से ही जुटनी शुरू हो जाती है और शाम होने के बाद ही कहीं बाजार खाली दिखता है। बाजार में चूडि़यों व अन्य मेकअप के सामान के अलावा महिलाओं की भीड़ ब्यूटी पार्लर में भी काफी अधिक दिख रही है। महिलाओं को अपनी बारी का इंतजार करने के लिए लाईनों में रहना पड़ रहा है। करवाचौथ का त्यौहार महिलाओं के लिए बेहद ही खास माना जाता है। इस त्यौहार पर महिलाएं सौलह श्रृंगार करने और करवा पूजन का विशेष महत्व माना गया है। हालांकि ऊपरी शिमला में पिछले चार पांच सालों से इस त्यौहार का अधिक क्रेज महिलाओं में देखने को मिला है। इससे पहले अक्सर देखा गया है कि गांव की महिलाओं में इस त्यौहार का लेकर अधिक उत्साह नहीं होता था लेकिन अब गांव से भी महिलाएं बाजार में आकर करवाचौथ के लिए महंगे-महंगे सामान खरीदकर करवाचौथ के दिन खूब सज धज कर श्रृंगार करती है। करवाचौथ को लेकर सामान खरीदने को लेकर महिलाओं में होड़ मची है। लोगों का बाजार से होकर निकलना मुश्किल हो रहा था। करवा चौथ को लेकर शहर के शाली बाजार में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। मेंहदी लगाने वाले भी इस बार काफी अधिक संख्या में बाजार में नजर आ रहे हैं और महिलाएं अपने हाथों में अलग-अलग डिजाईन की मेहंदी लगाकर करवाचौथ की तैयारी कर रही है। बहरहाल इस करवाचौथ के त्यौहार से हर जगह महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है और त्यौहार को लेकर बाजार में दुकानदारों की भी अच्छी खासी सेल हो रही है। कोई सूट वालों की दुकानों में है तो कोई गहने वालों के पास कोई करवाचौथ के नाम पर पति से गिफ्ट की मांग कर रही हैं। करवाचौथ के त्यौहार ने बाजार में पिछले कुछ दिनों से रौनक लगा दी है और त्यौहार पर खास दिखने के लिए महिलाओं में अलग क्रेज नजर आ रहा है।

Source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment