Thursday, October 25, 2018

जवान का हार्ट अटैक से निधन

कांगड़ा – कांगड़ा के जवान की जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। समीरपुर खास देहरियां से ताल्लुक रखने वाले राकेश कुमार (40) की पुंछ रजौली सेक्टर में कथित रूप से हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। नायक के पद पर तैनात राकेश कुमार पुंछ रजौरी सेक्टर में तैनात था। परिजनों को सुबह सूचना मिली कि राकेश कुमार की हालत चिंताजनक है और बाद में सूचित किया गया कि उसकी मौत हो गई है। ग्राम पंचायत समीरपुर खास के प्रधान भुवनेश्वर मनकोटिया के अनुसार मृतक के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े सात बजे फोन आया कि राकेश कुमार की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाद में सूचना मिली कि राकेश कुमार की मौत हो गई है। मृतक राकेश कुमार का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। परिजन और गांव के लोग उनका पार्थिव शरीर लाने जम्मू गए हैं। संभावना है कि गुरुवार तक शव गांव पहुंच जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। जवान अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी के अलावा माता-पिता को छोड़ गए हैं। वह अभी अगस्त में ही छुट्टियां काट कर गए थे और दीपावली पर फिर से घर आने का कार्यक्रम था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

The post जवान का हार्ट अटैक से निधन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%85%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%a8/

No comments:

Post a Comment