Thursday, October 25, 2018

अब बीडीओ के जिम्मे स्कूल बिल्डिंग

शौचालय से से लेकर कई मसलों की होगी मॉनिटरिंग, सभी अफसर बनाएंगे रिपोर्ट

धर्मशाला – सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में भवन, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने संबंधी मामलों का हल अब बीडीओ करेंगे। सभी बीडीओ को इस दिशा में तुरंत प्रभाव से एक्शन मोड में आने के निर्देश दिए गए हैं। इससे शैक्षणिक संस्थानों के असुरक्षित भवनों को गिराने, नए भवनों के काम तुरंत प्रभाव से शुरू करवाने और लटके कार्यों में तेजी लाने कहा गया है। इतना ही नहीं, स्वच्छता के दाबों के बीच स्कूली शौचालयों के हाल, सफाई और उनके निर्माण को लेकर बीडीओ पूरी रिपोर्ट तैयार कर डीसी को सौंपेंगे। स्कूलों में इन सब तरह की खामियों को दूर करवाने के लिए संबंधित स्कूल प्रधानाचार्य अपने खंड विकास अधिकारी की मदद ले सकते हैं। शैक्षणिक संस्थानों की सरकारी दफ्तरों में धूल फांक रही फाइलों को सरकाने का काम अब बीडीओ करेंगे। शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ सरकारी संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए उपायुक्त ने खंड विकास अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण कर भवन व शौचालय संबंधी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निराकरण करने का जिम्मा सौंपा है। पुराने भवनों, जिनकी रिपेयर के मामले लटके हैं, उनका कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए संबंधित एजेंसियों से करवाने में सहयोग करना होगा। उधर, उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार का कहना है कि  स्कूलों में असुरक्षित भवनों को समय पर हटाने के मामलों को प्रशासन प्राथमिकता के आधार देख रहा है। इसमें संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के साथ-साथ कमेटी के सभी सदस्य प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें, यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है।

हटेंगे असुरक्षित भवन

संबंधित क्षेत्र के बीडीओ सभी असुरक्षित भवनों को हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर वहां नए भवन बनवाने में सहयोग करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक स्कूल में अनिवार्य रूप से शौचालय होना भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिन स्कूलों में शौचालय होने के बाबजूद ताले लगे हों, उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों में लटके निर्माण कार्य या साइंस ब्लॉक आदि के कार्यों को तुरंत प्रभाव से करने के निर्देश दिए गए हैं।

The post अब बीडीओ के जिम्मे स्कूल बिल्डिंग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%93-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%ac/

No comments:

Post a Comment