Tuesday, October 23, 2018

तकनीकी कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता

बिजली बोर्ड प्रबंधन का मुलाजिमों को तोहफा, 196 लाइनमैन बतौर फोरमैन प्रोमोट

शिमला – बिजली बोर्ड के तकनीकी कर्मचारियों को बोर्ड प्रबंधन ने त्योहारी सीजन के तोहफे दिए हैं। इन कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को मान लिया गया है। पहली बार इन तकनीकी कर्मचारियों को मोबाइल भत्ते की सौगात प्रबंधन ने दी है, वहीं इन्हें प्रमोशन का तोहफा भी दिया है। गौर हो कि आठ मई को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तकनीकी कर्मचारी यूनियन के सम्मेलन में यह घोषणा की थी कि इन तकनीकी कर्मचारियों का हर महीने मोबाइल भत्ता अलग से दिया जाएगा। सोमवार को प्रबंधन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अब करीब छह हजार कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता मिलेगा। हालांकि तीन-चार श्रेणियों को मोबाइल भत्ता के आदेश अभी नहीं हुए हैं, जिस पर तकनीकी कर्मचारी यूनियन के प्रधान मोहन ठाकुर ने ऐतराज भी जताया है, लेकिन प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि उनको भी जल्दी ही यह भत्ता दे दिया जाएगा। सोमवार को हुए आदेशों के मुताबिक जेई, अतिरिक्त जेई, फोरमैन, लाइनमैन व स्पेशल फोरमैन श्रेणियों के कर्मचारियों को 200 रुपए प्रतिमाह की दर से मोबाइल भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ टीमेट, जूनियर टीमेट, वर्कचार्ज टीमेट को 150 रुपए मासिक मोबाइल भत्ता मिलेगा, वहीं  एएलएम को भी 150 रुपए मासिक की दर से मोबाइल भत्ता मिलेगा। इन सभी श्रेणियों के कर्मचारियों को पहली बार यह भत्ता दिया जाएगा, जिसको लेकर लंबे समय से ये लोग मांग कर रहे थे। वहीं हैल्पर, एसएसए व इलेक्ट्रीशियन को अभी यह भत्ता दिए जाने के आदेश नहीं हुए हैं। उधर, बिजली बोर्ड प्रबंधन ने 196 लाइनमैन को फोरमैन के पद पर प्रोमोशन देने का भी निर्णय लिया है। इससे संबंधित मंजूरी धर्मशाला सर्किल को भेज दी गई है, जिस पर मंगलवार को आदेश भी हो जाएंगे।

विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ खुश

नालागढ़ – हिमाचल प्रदेश विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ की मांगों को पूरा करने पर खुशी जताई है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष नेकराम ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सालिग राम, हरि सिंह राणा, प्रदीप ठाकुर, उपाध्यक्ष यूसुफ खान, अजय पराशर, मेहर सिंह वर्मा, लक्ष्मण कपटा, अनिल सकलानी, धर्मपाल, सुनील शर्मा, राकेश वर्मा, पूर्ण वर्मा, मदन ठाकुर, रामप्रकाश परिहार, अशोक कुमार, खूबचंद शर्मा, सुरेंद्र पराशर, देविंद्र संधु, रणवीर ठाकुर, दुनीचंद ठाकुर आदि ने सीएम सहित बिजली बोर्ड प्रबंधन का धन्यवाद किया है।

The post तकनीकी कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%a4%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%8b/

No comments:

Post a Comment