बीबीएन — पिंजौर-बद्दी रोड पर किरतपुर के पास मंगलवार सुबह कार और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में फार्मा कंपनी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ, जब एक गाड़ी को ओवरटेक करते समय कार की टक्कर सामने से आ रहे तेजरफ्तारी ट्रक से हो गई। ट्रक भी एक गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में था। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। इस हादसे में टोरेंट फार्मा बद्दी के जीएम अघोष गोपालन सहित एक अन्य कर्मचारी विपिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाबू पिलाई और संजय कुमार ने पीजीआई ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है। हरियाणा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पिंजौर थाना पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
The post बद्दी फार्मा कंपनी के जीएम समेत चार की मौत। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%8f/
Post a Comment