Friday, October 26, 2018

बिलिंग में एक और पायलट की मौत

आस्टे्रलिया के फ्लायर का पैराग्लाइडर जोगिंद्रनगर के जंगल में क्रैश

बैजनाथ- बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडरों के साथ हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, इसे नौसिखिए पायलटों की नासमझी कहा जाए या कुछ और । दुनिया के कोने-कोने से आ रहे पैराग्लाइडर पायलट  या तो बिलिंग एवं साथ लगते क्षेत्रों की आबोहवा को नहीं समझ पा रहे हैं या उन्हें सही गाइडलाइन नहीं मिल पा रही है और ये पायलट दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। दो दिन पहले ही सिंगापुर के पायलट की मौत हो हुई थी। ताजा जानकारी के अनुसार बुधवार को एक और  पायलट की मौत हो गई। बुधवार सुबह दस बजे आस्ट्रेलिया के संजय कुमार रामदास (50) ने  उड़ान भरी थी और वह बरोट की तरफ जा रहे थे कि जोगिंद्रनगर के डिगली गांव के समीप जंगल में उनका पैराग्लाइडर क्रैश हो गया।  उसके साथी ने भी कुछ देर बाद वहीं लैंड किया, लेकिन तब तक संजय की मौत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गई थी, लेकिन टीम को स्पॉट पर पहुंचने के लिए करीब छह घंटे का समय लग गया। एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि पायलट के शव को पहले जोंगिंद्रनगर लाया गया था, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए टीएमसी कांगड़ा भेज दिया गया है। एंबेसी को भी हादसे की जानकारी दे दी है। उधर, साडा कर्मियों ने कहा कि उसने कब उड़ान भरी, उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। वहीं प्रशासन का कहना है कि पायलट अपने रिस्क पर उड़ान भरते हैं।

आज से पायलट बिलिंग में भर सकेंगे उड़ानें

बैजनाथ – साडा के चेयरमैन एसडीएम बैजनाथ विकास शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार से पायलट बिलिंग में उड़ान भर सकेंगे। टेंडम उड़ानों से रोक हटा दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी पायलटों को प्रशासन द्वारा जारी  आदेशों का पालन करना होगा। अगर किसी ने प्रशासन द्वारा दी गई गाइड लाइन का उल्लंघन किया, तो उस पायलट पर उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

The post बिलिंग में एक और पायलट की मौत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae/

No comments:

Post a Comment