शोपियां में आतंकवादियों से लोहा लेत ऊना के बंगाणा का जवान शहीद

बंगाणा— हिमाचल को एक और जवान वतन पर कुर्बान हो गया है। इस दफा यह शहादत ऊना जिला के बंगाणा से दी गई है। ननावी गांव का सैनिक बृजेश कुमार पुत्र धर्म चंद जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया है। शहीद बृजेश अपने पीछे छह वर्षीय बेटी और गर्भवति पत्नी को छोड़ गया है। शहादत की सूचना मिलते ही पूरे जिला में शोक की लहर दौड़ गई है। बृजेश कुार का जन्म वर्ष 1985 में हुआ था। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुदला से दसवीं करने के बाद वह वर्ष 2003 में 14 पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हो गया। इस दौरान उसने पी ईटी का कोर्स भी किया। बृजेश की शादी 2009 में मलांगड की श्वेता शर्मा से हुई थी। परिवार में माता ध्रुवी देवी और दो बड़े भाई मुकेश व विपिन हैं, जबकि दादी का देहांत 20 दिन पहले ही हुआ था।

The post शोपियां में आतंकवादियों से लोहा लेत ऊना के बंगाणा का जवान शहीद appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%a4%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82/

Post a Comment