अर्नी यूनिवर्सिटी की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई
ठाकुरद्वारा —यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जी डिग्री व अंकतालिका बेचे जाने की शिकायत करने पर हरकत में आई इंदौरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह शिकायत इंदौरा स्थित एक निजी विश्वविद्यालय द्वारा की गई थी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि एक डिग्री 80 हजार में बेची जाती थी। पुलिस थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया कि पुलिस ने इस विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री बनाकर बेचे जाने के मामले में अभिषेक पाल पुत्र बलि रामपाल निवासी जनकपुरी जिला मुजफ्फरनगर यूपी व गौरव कुमार शर्मा पुत्र डालचंद शर्मा निवासी कमलनगर जिला मुजफ्फ रनगर यूपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी इंदौरा की अदालत में पेश किया गया, जहां से माननीय अदालत द्वारा अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित व गौरव कुमार शर्मा को पांच-पांच दिन व अभिषेक पाल को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि अर्नी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार द्वारा पुलिस थाना इंदौरा में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि आरोपी विश्वविद्यालय में उनकी यूनिवर्सिटी के नाम की अंकतालिका लेकर माइग्रेशन प्रमाण पत्र व उपाधि पत्र के लिए आवेदन कर रहा था। रिकार्ड चैक करने पर उसकी अंकतालिका फर्जी पाई गई थी, जो यूनिवर्सिटी ने जारी ही नहीं की थी। एसपी संतोष पटियाल ने बताया कि इंदौरा पुलिस मामले की तह तक जाएगी और जो भी इस फर्जीबाड़े में संलिप्त पाए गए, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दल यूपी भेजा जाएगा।
The post 80 हजार में फर्जी डिग्री बेचने वाले दो गिरफ्तार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/80-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9a/
Post a Comment