शिमला — अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एससी-एसटी एक्ट में केंद्र सरकार द्वारा किए गए बदलाव में 30 अक्तूबर को प्रस्तावित बंद को स्थगित कर दिया है। महासभा ने यह निर्णय फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर दिया है। महासभा ने चेताया है कि एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में छिड़ी जंग शांत नहीं होगी। जल्द ही आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। एससी/एसटी एक्ट के विरोध में स्वर्ण समाज के लोग पूर्व में भी प्रदेश में अपना रोष जता चुके हैं। एक्ट में किए गए बदलाव के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने 30 अक्तूबर को प्रदेश बंद का निर्णय लिया था। मगर करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली के मद्देनजर उक्त बंद को स्थगित कर दिया गया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय राणा ने बताया कि एक्ट में किए गए विरोध प्रदर्शन की रणनीति शीघ्र तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को नादौन में महासभा का विशाल सम्मेलन रखा गया है। इस सम्मेलन सभी क्षत्रिय समाज के लोग व पदाधिकारी भाग लेंगे। प्रदेश में चलाया मेंबरशिप अभियान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष संजय राणा ने बताया कि क्षत्रिय सभा द्वारा प्रदेश में मेंबरशिप अभियान छेड़ा गया है। 20 अक्तूबर से आरंभ इस अभियान में महासभा के 15 लाख मेंबर बनाए जाएंगे।
The post 30 अक्तूबर का बंद स्थगित appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/30-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%82%e0%a4%ac%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%a4/
No comments:
Post a Comment