चार दिन के प्रवास पर एमपी जाएगी सरकार

 शिमला— जयराम सरकार चार दिन के मध्य प्रदेश प्रवास पर जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में शीर्ष अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल स्मार्ट सिटी, पर्यटन, कृषि, गवर्नेंस समेत कई मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश जाएगा। यह दल वहां मुख्यमंत्री, मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेगा। मुख्यमंत्री समेत कुछ अधिकारी 10 से 13 अगस्त के बीच तीन दिन तक मध्य प्रदेश में होंगे। 11 अगस्त को दूसरा शनिवार और 12 को रविवार है। इस बीच इन दो छुट्टियों का भी उपयोग हो जाएगा।  पहले सीएम के नेतृत्व में यह दल इंदौर जाएगा और उसके बाद भोपाल पहुंचेगा। इस दौरे से पूर्व आईटी, पर्यटन, कृषि, स्मार्ट सिटी, गवर्नेंस, सेनीटेशन आदि से जुडे़ अधिकारी विचार-मंत्रणा में जुट गए हैं। इन विषयों से जुड़ा मसौदा लेकर सीएम और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारी मध्य प्रदेश जाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर को अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि मध्य प्रदेश कई मामलों में हिमाचल से आगे है।

The post चार दिन के प्रवास पर एमपी जाएगी सरकार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/08/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%9c/

Post a Comment