शिमला— मंगलवार को दोपहर बाद शिमला व इसके आसपास की पर्यटक सैरगाहों पर बर्फ के फाहे गिरने की सूचना जैसे ही पर्यटकों को लगी तो बरबस ही उनके कदम शिमला की ओर बढ़ गए। देखते ही देखते शाम तक शिमला में सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी और बुधवार को ये सिलसिला जारी रहा। मानों सैलानी सिर्फ सफेद चादर का ही इंतजार कर रहे थे। बर्फबारी होने के बाद यहां विंटर पर्यटन सीजन शुरू हो गया है। कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं और टैक्सी ऑपरेटर दोपहर तक कुफरी, नारकंडा व नालदेहरा के रोड खुलने का इंतजार करते रहे। जैसे ही दोपहर में यहां रोड क्लीयर हुए तो शिमला से पर्यटकों ने कुफरी का रुख कर दिया। शिमला के होटल कारोबारी भी चहक उठे हैं। शिमला के साथ लगते कुफरी व नारकंडा के साथ नालदेहरा में घोड़े वालों की भी चांदी हो गई है। कई दिन से ये लोग भी आसमान से राहत बरसने की आस में थे। मंगलवार को जैसे ही आसमान से राहत बरसी तो इन कारोबारियों की भी बांछें खिल गईं। शिमला की लिफ्ट में लोग दिखाई नहीं दे रहे थे मगर बुधवार को यहां टैक्सी व अपने वाहनों से आने वाले लोग कतारों में थे जिनको माल रोड व रिज मैदान पर पहुंचकर फोटोग्राफी करनी थी, वहीं बर्फ के बीच खूब मस्ती भी करनी थी। जैसे ही यहां बर्फबारी की सूचना उनको लगी तो काफी संख्या में चंडीगढ़ की ओर से वाहन शिमला के लिए रवाना हो गए। इस कारण से शोघी से आगे 103 तक जाम की स्थिति भी रही। अधिक संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से यहां कार पार्किंग स्थल पूरी तरह से भर गए हैं। ट्रैफिक पुलिस को मुख्य मार्गों पर यातायात को सुचारू बनाने के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ी। अब कई दिन तक यहां शिमला व उसकी साथ लगती पर्यटक सैरगाहों में ऐसी ही खुशहाली देखने को मिलेगी।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment