Friday, December 8, 2017

आईजीएमसी के ग्रीन हाउस में ठिठुर रहे मरीज

अस्पताल की ओपीडी में डाक्टरोें के लिए लगाए गए हीटिंग प्वाइंट

शिमला – प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में अव्यवस्था का आलम है। यहां अस्पताल प्रशासन ने, जहां चिकित्सक बैठते हैं, वहां तो हीटिंग प्वाइंट लगा दिए। हैरानी की बात है कि अस्पताल में बनाए गए ग्रीन हाउस में तीमारदारों के लिए ठंड से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यहां रोजाना कंपकंपाती ठंड से तीमारदार परेशान होने के लिए मजबूर हैं। उधर, अस्पताल प्रशासन आराम से अपने कमरों में हीटर के सामने बैठ कर गर्म हवा का पूरा आनंद उठा रहे हैं। आईजीएमसी के ग्रीन हाउस में रोजाना सैकड़ों लोग रात गुजारते हैं उनमें से ज्यादातर कैंसर पीडि़त मरीजों के साथ होने वाले तीमारदार शामिल होते हैं। बावजूद इसके अभी तक अस्पताल प्रशासन ने वहां पर सोलर प्वाइंट नहीं लगाए हैं। इसके साथ आईजीएमसी के कई ओपीडी में लगाए गए सोलर हीटिंग प्वाइंट भी खानापूर्ति के समान हैं।

ओपीडी में हीटिंग व्यवस्था

अस्पताल प्रशासन ग्रीन हाउस में तो सोलर हीटिंग प्वाइंट लगाना भूल गई। मगर, हाल ही में ग्रीन हाउस में शिफ्ट किए गए वार्ड में डाक्टरों के लिए तो हीटिंग की व्यवस्था कर दी। ऐसे में साफ झलकता है कि अस्पताल प्रशासन को अस्पताल आने वाले मरीजों व तीमारदारों की कितनी परवाह है।

इतनी ठंड में बाहर निकलना मुश्किल

राजधानी में इन दिनों ठंड का तांडव इतना बढ़ गया है कि लोग शाम चार बजे के बाद घरों से निकलना भी बंद कर देते हैं। ऐसे में इतनी कंपकंपाती ठंड में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार बिना सोलर हीटिंग प्वाइंट के रात काटने को मजबूर हैं।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment